भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित किया गया।
भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित किया गया।भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित किया गया।भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित किया ग

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के सामने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा को स्थापित किया गया है। प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एसडीओ चतरा को ज्ञापांक 195 दिनांक 4 अप्रैल 25 के आलोक में युगेश दास एवं अन्य ग्रामीणों ने आवेदन दिया था। इसके बाद राजस्व कर्मयारी नगिना प्रसाद को मजिस्ट्रेट नियुक्त कर विधि-व्यवस्था को ध्यान में रख प्रतिमा को स्थापित किया गया। बता दें कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पिछले वर्ष भी लोक सभा चुनाव के समय आचार संहिता लागू होने के बाद स्थापित करने को लेकर हंगामा हुआ था। इसको लेकर कई लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया था। इस दौरान कुछ लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। इसी विवाद के कारण बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित नहीं हो पाई थी। इस मौके पर अंचलाधिकारी प्रतापपुर विकास कुमार टुडू, मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त नगीना प्रसाद, अवर निरीक्षक श्रीराम दास, जुबैल गुड़िया, भीम आर्मी के युगेश दास, चंदन दास, उपेन्द्र दास, देवनन्दन पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।