नामांकन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक
नामांकन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठकनामांकन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठकनामांकन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठकनाम

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन को लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव ने किया। जबकि संचालन वार्डन बिंदु पोद्दार ने किया। बैठक में बताया गया कि कक्षा छह में ओबीसी की 22, मीन के नौ,बीपीएल की पांच सीट खाली है। जिसमें नामांकन करना अति आवश्यक है। प्रखंड के विभिन्न गांव से नामांकन कराने पर सहमति प्रदान किया गया। साथ ही साथ संकुल संसाधन सेवी(सीआरपी)को कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों से भी कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रचार प्रसार करने की अपील की गई।
जबकि जनप्रतिनिधियों को भी नामांकन फार्म उपलब्ध कराया गया।बैठक में अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, उपप्रमुख प्रीतम यादव, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चितरंजन शर्मा, गिद्धौर मुखिया निर्मला देवी, बारियातू मुखिया डेगन गंझू, बीआरपी कृष्णमुरारी शर्मा,सीआरपी राजकुमार राजू,प्रेमचंद गुप्ता,नवनीत कुमार सिन्हा सहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।