विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

कुंदा, प्रतिनिधि। रविवार को कुंदा थाना में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के जिला सचिव के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकार मित्र अजित कुमार ने लोगों को कानून से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने नालासा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी लोगों को बताया। जिससे वे अपनी मामूली कानूनी समस्याओं का समाधान कॉल कर प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अधिकार मित्र ने लोगो को बताया की छोटी छोटी घरेलु विवाद, पति-पत्नी के बीच उत्पन्न हुई मामूली विवाद को लेकर केश मुकदमे मे ना फंसे, लोग मध्यस्था कोर्ट का सहारा लेकर इन छोटे मामलों मे आसानी से सुलह कर सकते हैं। शिविर मे कुंदा पुलिस पदाधिकारी अधिकार मित्र अजित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।