उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में एनसीसी की पढ़ाई प्रारम्भ
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में एनसीसी की पढ़ाई प्रारम्भउत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में एनसीसी की पढ़ाई प्रारम्भउत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंड

गिद्धौर, प्रतिनिधि। राष्ट्र की सेवा एवं देशभक्ति से प्रेरित होकर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में एनसीसी की पढ़ाई प्रारम्भ किया गया। विद्यालय से पहली बार 40 एनसीसी कैडेट सदस्यों का दल हजारीबाग शिल्वार के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण- चार में भाग लेंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के बीच एनसीसी पोशाक का वितरण किया गया। जबकि ग्रुप लीडर के रूप में नैंसी कुमारी एवं रितेश कुमार का चयन किया गया। बताया गया कि इस प्रशिक्षण में 14 छात्र एवं 16 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण में मार्क ड्रिल, हथियार चलाना,आपदा प्रबंधन,परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों की प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पोशाक वितरण के पश्चात छात्र छात्राओं को खाकी वर्दी के महत्व को समझाया गया। जबकि प्रशिक्षण में जाने से पूर्व प्रशिक्षण केंद्र के केयर टेकर ऑफिसर दीपक कुमार को बधाई दिया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिन्हा, शिक्षक मनीष कुमार मनीष, रणधीर कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सौम्या कुमारी, हेमंत कुमारी सहीत थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।