ई- केवाईसी कराने के लिये बैंकों में किसानों की लगी भीड़
ई- केवाईसी कराने के लिये बैंकों में किसानों की लगी भीड़ ई- केवाईसी कराने के लिये बैंकों में किसानों की लगी भीड़ ई- केवाईसी कराने के लिये बैंकों में किसा

चतरा, प्रतिनिधि। जिले में किसानों को मिलने वाले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि यहां नियमित है। जिन किसानों का खाता बैंक में ई-केवाईसी नहीं किया हुआ है, वैसे किसानों के खाते में राशि नहीं आ रही है। इससे किसान काफी परेशान हैं। इन दिनों बैंकों में ई-केवाईसी के लिये किसानों की लाइन लगी हुई है। ये किसान जितना जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लेना चाह रहे हैं, ताकि उनके खाते में इस योजना की राशि आ सके। बताया गया कि चतरा जिले में 24 फरवरी को ही योजना की अंतिम किस्त की 2000-2000 रूपये की राशि ऐसे किसानों के खाते में आया है जिनका खाता अपडेट है और ई-केवाईसी किया हुआ है। बताया गया कि चतरा जिला में कुल 1,15,000 किसान इस योजना के लिये रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 1,11,325 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। इन किसानों को एक वर्ष में तीन किस्त में दो-दो हजार रूपये के हिसाब से खाते में राशि आती है। जिन किसानो के खाते से लेन देन नहीं होता है, वैसे किसानों के खातों को चालू करने के लिये बैंकों में ई-केवाईसी कराना पड़ता है। फिलहाल हर किसान को ई-केवाईसी कराने का निर्देश विभाग के द्वारा दिया गया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों के खातों में राशि नहीं आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।