बिरहोरों को उच्च शिक्षा में करेंगे मदद: डीसी
उपायुक्त ने किया बिरहोर कॉलोनी का दौरा उपायुक्त ने किया बिरहोर कॉलोनी का दौरा उपायुक्त ने किया बिरहोर कॉलोनी का दौरा उपायुक्त ने किया बिरहोर कॉलोनी का

सिमरिया, प्रतिनिधि । चतरा उपयुक्त रमेश घोलप रविवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ प्रखंड के कोरी बिरहोर टोला पहुंचे। इस दौरान जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। मौके पर बिरहोर कॉलोनी के सभी परिवारों के साथ बैठ उनको मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का बारी-बारी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी परिवारों के बीच शैक्षणिक स्थिति पर विशेष चर्चा की। इस दौरान कई युवक युवती उच्च शिक्षारत मिले, जिन्हें उन्होंने प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों को उच्चतर शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। वही विकलांग, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन का जायजा लिया। उपायुक्त ने रोजगार से संबंधित चर्चा की जिसमें मनरेगा के तहत बिरहोर परिवारों को रोजगार देने को लेकर जानकारी ली। बिरहोरों ने बताया कि योजना कम रहने के कारण सभी को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पता है। वहीं उन्होंने आवास पर भी परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस परिवार को एक बार आवास मिल जाता है उसे दोबारा मिलना मुश्किल होता है। इसलिए आवास को बेहतर ढंग से बनावाएं ताकि उन्हें लंबे समय तक उसमें निवास करने में कठिनाई न हो। सभी लोगों का बैंक खाता की जानकारी ली। बेरोजगार युवकों को रोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया किसानों को सिंचाई एवं पशुपालन से संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।
बिरहोर परिवारों ने पानी की समस्या रखी इस पर वे खेती बाड़ी के लिए तालाब उपलब्ध करवाने एवं पेयजल के लिए सोमवार को ही डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया। कई परिवारों ने पीला कार्ड नहीं रहने की बात कही, जिस पर उन्होंने जल्द ही परिवारों का पीला कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। परिवारों ने पशुपालन से संबंधित मांग की जिस पर सूअर बकरी एवं गाय बैल उपलब्ध कराने की बात कही।
मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में 74 बिरहोर गांव है जिसमें करीब छह हजार पीवीजीटी परिवार निवास करते हैं । सभी परिवारों को सैचुरेशन मोड पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 3000 से अधिक जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं। सैकड़ो लोगों को पेंशन से जोड़ा गया है। 54 वन अधिकार पट्टा का स्वीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त बच्चों को विद्यालय भेजने अन्य रोजगार संबंधित योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। बुद्धु बिरहोर, कोमल बिरहोर, टिकुली बिरहोर, गौतम बिरहोर, अशोक बिरहोर, नारायण बिरहोर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।