Severe Heat Wave Hits Tandwa Temperature Soars Over 40 Degrees सूरज के तीखे तेवर से झूलस रहे हैं टंडवा के लोग, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSevere Heat Wave Hits Tandwa Temperature Soars Over 40 Degrees

सूरज के तीखे तेवर से झूलस रहे हैं टंडवा के लोग

सूरज के तीखे तेवर से झूलस रहे हैं टंडवा के लोगसूरज के तीखे तेवर से झूलस रहे हैं टंडवा के लोगसूरज के तीखे तेवर से झूलस रहे हैं टंडवा के लोगसूरज के त

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 24 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
सूरज के तीखे तेवर से झूलस रहे हैं  टंडवा के लोग

टंडवा, निज प्रतिनिधि। सूरज के तीखे तेवर से टंडवा के लोग झूलसने लगे हैं। सुबह के दस बजते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है। बताया गया गर्मी का पारा चालीस डिग्री पार कर रहा है। जानकारी के अनुसार गर्मी के पहले चरण अप्रैल माह मे ही सूरज की तपिश बढ़ने लगी है। दस बजे सुबह से लेकर शाम चार बजे तक हर कोई का बदन जलने लगता है। इस भयावह स्थिति में बिजली भी टंडवा को धोखा दे रही है। व्यवसायी बबलू गुप्ता कहते हैं कि 24 घंटे में 12 घंटे लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। लोग कहते हैं कि एनटीपीसी के दोनों चिमनियों से बिजली उत्पादन और कोयला उत्पादन के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आया है। फिलहाल गर्मी बढ़ने से काम काजी को छोड़कर अधिकांश अपने घरों में कैद हो रहे हैं। इधर गर्मी दूर करने के लिए खीरा, तरबूज और कोल ड्रींक की मांग बढ़ गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।