Chitras SP Mines Workers Protest Against Discrimination in Overtime Payments ओवरटाइम भुगतान में भेदभाव को लेकर भड़के श्रमिक, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsChitras SP Mines Workers Protest Against Discrimination in Overtime Payments

ओवरटाइम भुगतान में भेदभाव को लेकर भड़के श्रमिक, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

चितरा कोलियरी के श्रमिकों ने ओवरटाइम भुगतान में भेदभाव और देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समान ओटी भुगतान की मांग की। उनका आरोप है कि कुछ कर्मचारियों को 40-50 घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
ओवरटाइम भुगतान में भेदभाव को लेकर भड़के श्रमिक, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

चितरा,प्रतिनिधि। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत श्रमिकों ने ओवरटाइम भुगतान में हो रहे भेदभाव और देरी को लेकर शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोलकर्मियों ने वर्कशॉप के सामने एकत्र होकर नाराजगी जताई और महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपते हुए लंबित ओटी का शीघ्र एवं समान रूप से भुगतान किए जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का आरोप है कि ओटी के भुगतान में भारी असमानता बरती जा रही है। ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ कर्मचारियों को 40 से 50 घंटे तक का ओवरटाइम भुगतान किया जा रहा है, जबकि अन्य को महज दो से चार घंटे ही मिल रहे हैं।

यह स्थिति न केवल भेदभावपूर्ण है, बल्कि श्रम नियमों और कर्मचारियों के अधिकारों का भी खुला उल्लंघन है। श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पारदर्शी और समान ओटी भुगतान की प्रक्रिया लागू नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि इस तरह का व्यवहार कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ता है और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इस विरोध प्रदर्शन में यूनियन नेता श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश कुमार महतो, बिरेन्द्र कुमार मंडल, प्रसादी दास, समसुल मियां, संजय राय, जगन्नाथ कोल, मंटू महतो, जन्मेजय मिर्धा, सुशील मरांडी, षष्टी चरण महतो सहित कई कोलकर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।