Community Health Center Meeting on Upcoming Fever Survey for Malaria Detection फीवर सर्वे का कार्य 15 से 25 अप्रैल तक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCommunity Health Center Meeting on Upcoming Fever Survey for Malaria Detection

फीवर सर्वे का कार्य 15 से 25 अप्रैल तक

देवघर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में फीवर सर्वे (मलेरिया रोग की खोज) के संबंध में बैठक आयोजित की गई। सहियाओं, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को सर्वे की प्रक्रिया और मलेरिया जांच किट के उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 8 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
फीवर सर्वे का कार्य 15 से 25 अप्रैल तक

देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के सभागार में सोमवार को आगामी कार्यक्रम फीवर सर्वे (मलेरिया रोग की खोज) के संबंध में सहिया, सहिया साथी, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान कलस्टर अंधरीगादर, चांदडीह एवं बसबरिया के सभी सहियाओं के साथ आगामी कार्यक्रम फीवर सर्वे (मलेरिया रोग की खोज) के संबंध में एवं फाइलेरिया लाइन लिस्ट अद्यतन के संबंध में संपूर्ण जानकारी साझा किया गया। इसके साथ ही सभी सहिया को स्लाइड उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी कार्यकर्ता ने बताया कि 15 से 25 अप्रैल 2025 तक संस्थान अंतर्गत फीवर सर्वे का कार्य किया जाना है। इस संबंध में सभी एमपीडब्ल्यू, सभी सहिया, सभी एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विगत 3 वर्ष में मलेरिया प्रतिवेदित गांव में मलेरिया जांच किट (आरडीके) द्वारा बुखार पीड़ितों का जांच किया जाना है। साथ ही शेष गांव में रक्तपट संग्रह कर अविलंब प्रयोगशाला में भेजकर 24 घंटे के अंदर जांच कराया जाना है। सभी एमपीडब्ल्यू, सहिया ,एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया जांच कीट एवं स्लाइड का प्रशिक्षण दे दिया गया है। उन्हें प्रतिदिन कार्य करने के उपरांत प्रखंड मुख्यालय को प्रतिवेदन भी देना है। साथ ही धनात्मक आए रोगियों का तत्काल उपचार भी किया जाना है। इस अवसर पर बैठक में निगरानी कार्यकर्ता आसिफ हुसैन, बीपीएम शालिनी साहू ,सहिया साथी मालती देवी, मीना देवी, मंजू कुमारी सहित सभी सहिया उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।