Cyber Fraud Increases Man Loses 57 000 from Bank Account खोए मोबाइल से उड़ा लिए 57 हजार रुपए, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Fraud Increases Man Loses 57 000 from Bank Account

खोए मोबाइल से उड़ा लिए 57 हजार रुपए

देवघर के जरका गांव के युवक अवधेश कुमार के साथ साइबर ठगी हुई। उसकी मोबाइल खोने के बाद अज्ञात ठग ने उसके बैंक खाते से 57 हजार रुपए अवैध रूप से ट्रांसफर कर दिए। यह राशि उसकी मेहनत की कमाई थी, जिसे उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 20 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
खोए मोबाइल से उड़ा लिए 57 हजार रुपए

देवघर, प्रतिनिधि साइबर ठगों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सोनारायठाढ़ी थाना के जरका गांव निवासी युवक से भी साइबर ठगी कर ली गई है। साइबर थाना में की गयी शिकायत में पीड़ित अवधेश कुमार ने जानकारी दी है कि बुधवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के चंदना मोड़ के पास उसकी मोबाइल गुम होने के बाद अज्ञात ने मोबाइल की मदद से उसके बैंक खाते से 57 हजार रुपए अवैध रूप से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। बताया कि उड़ायी गयी रकम उसकी मेहनत की कमाई थी, जिसे सुरक्षित समझकर बैंक में रखा था। बताया कि बाल कटाने के लिए चंदनाठाढ़ी मोड़ के पास सैलून गया था। उसी दौरान उसकी मोबाइल कहीं गिर गयी। मोबाइल खोने के बाद थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी। उसके बाद उसी नंबर का दूसरा सिमकार्ड निकलवाया। उसे दूसरे मोबाइल में डालकर गूगल-पे अकाउंट की स्थिति जांची। स्टेटस चेक करने पर उसके खाते में रुपए नहीं थे। बैंक खाते में शून्य बैलेंस दिख रहा था। उसके बाद बैंक शाखा से संपर्क किया और खाते की जानकारी ली। बैंक से जानकारी मिली कि उसके खाते से अलग-अलग कई बार में कुल 57 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। ट्रांजेक्शन डिटेल्स में यह बात सामने आई कि सभी लेन-देन यूपीआई माध्यम से किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।