Deoghar District Tourism Promotion Committee Meeting Led by Deputy Commissioner for Development Projects दुर्गाधाम मानिकपुर में पर्यटक विश्राम गृह का होगा निर्माण व सौंदर्यीकरण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar District Tourism Promotion Committee Meeting Led by Deputy Commissioner for Development Projects

दुर्गाधाम मानिकपुर में पर्यटक विश्राम गृह का होगा निर्माण व सौंदर्यीकरण

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पर्यटक स्थलों के विकास के लिए कई योजनाओं की समीक्षा की गई और विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 25 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
दुर्गाधाम मानिकपुर में पर्यटक विश्राम गृह का होगा निर्माण व सौंदर्यीकरण

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय पर्यटन एवं संवर्धन समिति के लिए गठित समिति की बैठक में अधिकारियों को पर्यटन स्थलों के विकास के लिए संचालित योजनाओं का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस बैठक में डीसी द्वारा देवघर जिला अंतर्गत देवघर प्रखंड के ग्राम पंचायत मानिकपुर स्थित दुर्गाधाम मानिकपुर में पर्यटक विश्राम गृह निर्माण एवं लाईट का कार्य (प्राक्कलित राशि-22 लाख 47 हजार 500 रुपए) एवं सौन्दर्यीकरण व पर्यटकीय विकास कार्य (प्राक्कलित राशि-24 लाख 84 हजार 500 रुपए) के अलावा देवघर जिला अंतर्गत देवघर प्रखंड के ग्राम बाघमारा स्थित बैजुधाम में गोलाकार शेड का निर्माण (प्राक्कलित राशि-23 लाख 66 हजार 200 रुपए) एवं पर्यटक विश्राम गृह का निर्माण (प्राक्कलित राशि-24 लाख 90 हजार 700 रुपए) स्वीकृति प्रदान करते हुए विभागीय अनुशंसा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित समिति के सदस्य एवं अधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।