मालदा टाउन-दीघा के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
पूर्व रेलवे ने सर्दियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मालदा टाउन और दीघा के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। ट्रेन 28 दिसंबर 2024 से चलेगी, जिसमें...

जसीडीह प्रतिनिधि सर्दियों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने मालदा टाउन और दीघा के बीच ट्रेन-ऑन-डिमांड के आधार पर एक स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे के हवाले बताया गया कि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वेस्ट बंगाल के मालदा टाउन से दीघा के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या- 03465 मालदा टाउन दीघा स्पेशल की यात्रा 28 दिसंबर शनिवार से शुरू होगी, जिसके अतिरिक्त फेरे 4, 11, 18 और 25 जनवरी 2025 कुल 5 ट्रिप निर्धारित की गई है। उक्त ट्रेन मालदा टाउन से 13:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 2 बजे दीघा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या- 03466 दीघा मालदा टाउन स्पेशल की यात्रा 29 दिसंबर रविवार से शुरू होगी, जिसके अतिरिक्त फेरे 5, 12, 19 और 26 जनवरी, 2025 कुल 5 ट्रिप निर्धारित की गई है। उक्त ट्रेन दीघा से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में अंडाल और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य, द्वितीय श्रेणी के कोच की सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।