एफसीआई में मेटावर्स पर विद्यार्थियों को मिली जानकारी
देवघर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में मेटावर्स पर विशेष सेशन का आयोजन किया गया। एनआईएफटी के प्रोफेसर दीप सागर ने विद्यार्थियों को मेटावर्स की अवधारणा और इसके उपयोग पर जानकारी दी। यह तकनीक शिक्षा और...

देवघर,प्रतिनिधि। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) देवघर में मेटावर्स पर आधारित एक विशेष सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों को इस उभरती तकनीक से परिचित कराया गया। इस सत्र में विशेषज्ञ के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) पंचकूला के असिस्टेंट प्रोफेसर दीप सागर ने हिस्सा लिया। सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को मेटावर्स की अवधारणा, इसके अनुप्रयोग और भविष्य में इसके प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेन्द्र सिंह लिंगवाल ने कहा कि मेटावर्स एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है, जो इंटरनेट के माध्यम से अपनी मौजूदगी को दर्शाती है। यह तकनीक आने वाले समय में शिक्षा, प्रशिक्षण और व्यवसाय के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाने की क्षमता रखती है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तकनीक को समझने और इसके उपयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रोफेसर दीप सागर ने अपने सत्र में मेटावर्स के तकनीकी पहलुओं, इसके वर्तमान उपयोग और भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में इसके संभावित योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मेटावर्स न केवल मनोरंजन और गेमिंग तक सीमित है, बल्कि यह शिक्षा में वर्चुअल क्लासरूम, ट्रेनिंग में सिमुलेशन और व्यवसाय में नए अवसरों को बढ़ावा दे सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों ने मेटावर्स की कार्यप्रणाली को समझने के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। कई छात्रों ने इस तकनीक को रोमांचक और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। सेशन के अंत में प्रश्नोत्तर का दौर चला, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञ से गहन जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को मेटावर्स की संभावनाओं से अवगत कराया, बल्कि उन्हें भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का यह प्रयास तकनीकी नवाचारों को अपनाने और विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्थान के प्राचार्य ने इस सेशन के आयोजक डॉ. श्वेता लिंगवाल को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को इससे कुछ नया सीखने को मिला जो कि भविष्य में बहुत उपयोगी साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।