मोहनपुर : केजीबीवी की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच
देवघर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य टीम ने दवा उपलब्ध कराई और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। वार्डेन को परिसर की सफाई पर ध्यान देने के...

देवघर,प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोहनपुर में पढ़ने वाली छात्राओं की स्वास्थ्य जांच शनिवार को करायी गयी। जांच के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य टीम ने दवा उपलब्ध करायी। समय-समय पर पानी पीने, भोजन करने के अलावे स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार सलाह दी गयी। उसके बाद केजीबीवी परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए वार्डेन को कहा गया। बता दें कि देवीपुर केजीबीवी में छात्रा की मौत के बाद डीसी ने सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को मोहनपुर कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया था। उसमें कुछ छात्राओं ने तबीयत खराब होने की जानकारी बीडीओ को दी थी। उसके बाद शिविर लगाकर सभी की स्वास्थ्य जांच करायी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।