Local Landowners Demand Priority Shop Allocation at Baghmara Bus Stand आईएसबीटी में स्थानीय रैयतों को दुकान आवंटित कराने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsLocal Landowners Demand Priority Shop Allocation at Baghmara Bus Stand

आईएसबीटी में स्थानीय रैयतों को दुकान आवंटित कराने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बाघमारा गांव के सोलह आना रैयतों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय दुकानों का आवंटन करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण के कारण उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 10 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
आईएसबीटी में स्थानीय रैयतों को दुकान आवंटित कराने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देवघर,प्रतिनिधि। बाघमारा गांव के सोलह आना रैयतों ने बुधवार को बाघमारा बस स्टैंड देवघर में स्थानीय रैयत को प्राथमिकता के आधार पर दुकान आवंटन कराने के लिए नगर आयुक्त सह प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में यह जिक्र है कि इस गांव के गोचर जमीन एवं जमाबंदी जमीन पर अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है। जिस कारण सभी का खेतिहर जमीन व गोचर जमीन अधिग्रहित हुआ है। साथ ही बस स्टैंड परिसर में ही स्थायी दुकान, स्टॉल का निर्माण भी कराया गया है। जिसका आवंटन झारखंड सरकार द्वारा नियम एवं शर्तों के साथ किया जाना है। यह भी जिक्र है कि सभी सोलह आना रैयत का कहना है कि उक्त दुकानों के आवंटन में हमसभी ग्रामीणों को प्राथमिकता के तौर पर स्थायी दुकान, स्टॉल का आवंटन किया जाए। ताकि उक्त जमीन पर बने दुकान,स्टॉल से हम सभी लाभान्वित होकर भरण पोषण कर सकें। नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में विश्वनाथ, दिनेश महथा, विनय कुमार यादव, रामरेख यादव, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र प्रसाद यादव, दिगंबर यादव, रामोवतार यादव, सौरव कुमार, संजय कुमार, पिंटु यादव, पंकज यादव सहित 46 ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।