सारठ : पंचायत सहायकों का विरोध-प्रदर्शन
सारठ में पंचायत सहायकों ने बीडीओ को आवेदन देकर पूर्व की भांति कार्य करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में कार्य कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें वंचित...

सारठ प्रतिनिधि प्रखंड में कार्यरत पंचायत सहायकों (स्वयंसेवक) मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को आवेदन देकर पूर्व की भांति कार्य करने की मांग की है। पंचायत सहायकों ने कहा कि वह लोग वर्ष- 2016 से स्वयंसेवक के रूप में प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य आवास योजनाओं में चयनित लाभुकों का जियो टैग, कागजात आदि का कलेक्शन समेत आवास बनाने में अन्य प्रकार का सहयोग करते आ रहे हैं। उस आधार पर झारखंड सरकार द्वारा उनलोगों को पंचायत सहायक का दर्जा दिया गया। बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा उनलोगों को सभी प्रकार की आवास योजनाओं समेत अन्य योजनाओं में सभी प्रकार के कार्यों से वंचित रखा गया है। बताया कि पंचायत सचिव के साथ कुछ पंचायत सहायकों का आपसी मतभेद के कारण सभी सहायकों को उनके कार्यों से वंचित रखा जा रहा है, जबकि पंचायत सहायकों पर लगाया गया सभी आरोप निराधार है। सभी पंचायत सहायक निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए तत्पर हैं, इसलिए उन्हें यथाशीघ्र कार्य करने का आदेश दिया जाए। मौके पर चंदन कुमार सिंह, अजीत कुमार, बदरे आलम, मुस्तकीम अंसारी, कुंदन कुमार राजीव कुमार, संतोष कुमार समेत दर्जनों पंचायत सहायक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।