Police Seizes Two Tractors In Illegal Sand Mining Operation अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़े, चालक फरार , Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Seizes Two Tractors In Illegal Sand Mining Operation

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़े, चालक फरार

देवघर में नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को देवसंघ मोड़ के पास छापेमारी कर अवैध बालू उत्खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 5 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़े, चालक फरार

देवघर। नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे थाना क्षेत्र के देवसंघ मोड़ के पास छापेमारी कर अवैध तरीके से बालू उत्खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। हालांकि, दोनों ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन ट्रैक्टरों द्वारा अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा था और उन्हें बिना किसी अनुमति के क्षेत्र में परिवहन किया जा रहा था। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, उन्होंने तुरंत छापेमारी की और दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा। जब चालक ने पुलिस को देखा, तो उन्होंने ट्रैक्टरों के ट्रॉली में लदा बालू सड़क पर गिरा दिया और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।