एएनसी के दौरान 150 गर्भवती महिलाओं की जांच
सारवां,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय जांच एएनसी

सारवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय जांच एएनसी के दौरान महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रभारी डॉक्टर ब्रजकिशोर सिन्हा की देखरेख में 150 गर्भवती महिलाओं की जांच डॉक्टर सुबोध एवं डॉक्टर अभय कुमार द्वारा किया गया। डॉक्टर के अनुसार यह जांच प्रत्येक माह के 9 तारीख को किया जाता है। बताया कि जांच में दो दर्जन से अधिक महिलाओं में रक्त की कमी पाई गई। दो चार महिलाओ में थायरॉइड पाये गये हैं। सभी महिलाओं का ब्लड प्रेशर जांच एवं वजन लिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर द्वारा महिलाओं को दवा दी गई। कार्यक्रम में बीडीएम प्रशांत कुमार, फेमलि प्लानिंग के सुमन झा, एएनएम ममता कुमारी व पूजा कुमारी, प्रभाकर पत्रलेख सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।