Railway Traffic Block in Asansol for PQRS Machine Operations from April 16 to April 20 चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRailway Traffic Block in Asansol for PQRS Machine Operations from April 16 to April 20

चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक

चितरंजन सीतारामपुर सेक्शन में पीक्यूआरएस मशीन संचालन के लिए आसनसोल रेल मंडल में यातायात और पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। यह ब्लॉक 16 से 20 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। ट्रेन नंबर- 13332 के प्रस्थान के बाद यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 16 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
चितरंजन-सीतारामपुर सेक्शन में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक

जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत चितरंजन सीतारामपुर सेक्शन में पीक्यूआरएस (पोर्टल क्विक रिप्लेसिंग सिस्टम) मशीन संचालन और उससे जुड़े आधारभूत संरचनात्मक कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में यातायात और पावर ब्लॉक लागू किया जा रहा है। यह ब्लॉक 16 अप्रैल बुधवार और 20 अप्रैल रविवार को दो दिनों के लिए प्रभावी रहेगा। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर- 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद लागू किया जाएगा। इस अस्थायी ब्लॉक के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा आसनसोल-झाझा सेक्शन में कोचिंग ट्रेनों के संचालन में कुछ आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं, ताकि कार्य सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके और यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। सबसे पहले, दो लोकल ट्रेनों को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रेन नंबर- 63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू ट्रेन अब अपने गंतव्य झाझा तक न जाकर आसनसोल स्टेशन पर ही समाप्त होगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर- 63510 झाझा-बर्धमान मेमू ट्रेन अब झाझा से प्रारंभ नहीं होकर आसनसोल स्टेशन से प्रारंभ होगी। इससे झाझा तक इन ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। इसके अतिरिक्त, ट्रेन नंबर- 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू ट्रेन को 150 मिनट ढाई घंटे तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा, जिससे इसका समय परिवर्तन यात्रियों को ध्यान में रखना आवश्यक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।