मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेन सेवा बाधित, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित
आसनसोल मंडल में रविवार को ट्रॉफिक और यातायात ब्लॉक के कारण 12 इएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। कई लंबी दूरी की ट्रेनों में भी देरी हुई, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। कुछ ट्रेनों के मार्ग में...

जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल मंडल में रविवार को ट्रॉफिक और यातायात ब्लॉक के कारण 12 इएमयू ट्रेन रद्द रही। वहीं वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटो देरी से चली। गाड़ी संख्या 63209 देवघर-पटना मेमू, 63570 बैद्यनाथधाम आसनसोल मेमू,63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू, 63572 मोकामा जसीडीह मेमू, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, 63573 जसीडीह किऊल मेमू, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, 63545 अंडाल जसीडीह मेमू, 63546 जसीडीह अंडाल मेमू, 63298 झाझा देवघर मेमू, 63574 किऊल जसीडीह मेमू रद्द रही। जबकि कई ट्रेनों को संक्षिप्त प्रारंभ/ संक्षिप्त समापन किया गया । जिसमें गाड़ी संख्या 17321 वास्को डी गामा जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस मधुपुर , 63509 बर्द्धमान झाझा मेमू आसनसोल, 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस को आसनसोल बक्सर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द कर दी गई। वहीं 18184 बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस को बक्सर तथा आसनसोल के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रही। वहीं लंबी दूरी के ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया गया। जिसमें गाड़ी संख्या 13331/13332 धनबाद पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय पटना-गया-धनबाद के मार्ग से,13508 गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस को किऊल जमालपुर साहिबगंज-सैंथिया-अंडाल के बजाय बरौनी-मोंगहिर-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-सैंथिया-अंडाल-आसनसोल के मार्ग, 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - गया - धनबाद - आसनसोल के मार्ग से चलाया गया। जबकि 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 05 घंटे, 22197 कोलकाता - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे , 22499 देवघर वाराणसी जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे 50 मिनट, 22347 हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 05 घंटे, 22348 पटना - हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 06 घंटे 55 मिनट, 17006 रक्सौल - हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 घंटे , 22500 वाराणसी जंक्शन - देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट से परिचालन विलंब से चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।