ईंट लदा ट्रक पलटा बाल-बाल बचा चालक
सारठ के कपसियो गांव के समीप ईंट लदा एक ट्रक पलट गया। ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। ट्रक देवघर के लिए ईंट लोड कर रहा था और हाइवा को पास देने के दौरान असंतुलित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही...

सारठ,प्रतिनिधि। सारठ चितरा भाया बिरमाटी सड़क पर कपसियो गांव के समीप ईंट लदा एक ट्रक पलट गया। दुर्घटना में ट्रक पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस बाबत दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि चिकनिया से ट्रक में ईंट लोड कर देवघर का रहा था। उसी दौरान कपसियो गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा को पास देने के दौरान ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि सड़क किनारे स्थित एक पेड़ पर ट्रक गिर जाने से धीरे धीरे ट्रक पलटी। जिसके कारण चालक व उसपर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।