Unseasonal Rain Causes Disruption in Chitara Affecting Transportation and Coal Production चितरा : कोलियरी में कोयला उत्पादन प्रभावित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUnseasonal Rain Causes Disruption in Chitara Affecting Transportation and Coal Production

चितरा : कोलियरी में कोयला उत्पादन प्रभावित

चितरा में अचानक आई बेमौसम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, लेकिन जल जमाव और कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। बारिश ने कोलियरी में कोयला उत्पादन को प्रभावित किया और किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 16 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
चितरा : कोलियरी में कोयला उत्पादन प्रभावित

चितरा प्रतिनिधि सोमवार शाम अचानक आई आधी और बेमौसम बारिश से एक ओर जहां मौसम सुहाना हो गया। वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे आमलोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। दूसरी ओर बारिश के कारण चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन भी प्रभावित रहा। इसके अलावा क्षेत्र के किसानों को भी रबी फसल में नुकसान हुआ है। साथ ही कोलियरी क्षेत्र की कच्ची सड़कें भी बारिश के वजह से कीचड़मय हो गई। इससे लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। इधर मंगलवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और मौसम सामान्य रहा। दिनभर सूरज नहीं निकलने के कारण तापमान में भी गिरावट रही। इससे गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।