Woman Files Complaint Against Three for Assault and Abusive Language in Deoghar तीन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsWoman Files Complaint Against Three for Assault and Abusive Language in Deoghar

तीन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

देवघर की कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव की सरिता देवी ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि कृष्णा ठाकुर, सुनीता देवी और दयानंद ठाकुर ने पुरानी दुश्मनी के चलते मारपीट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 26 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
तीन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव निवासी सरिता देवी नामक महिला ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। जिसमें उसी गांव निवासी कृष्णा ठाकुर, सुनीता देवी, दयानंद ठाकुर पर मारपीट, गाली ग्लौज करने का आरोप लगाई है। बताया कि तीनों आरोपियों ने जमीन एवं पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट एवं गाली गलौज करते रहता था। 2 दिनों पहले किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था जिसका विरोध करने पर सभी ने हरवे हथियार के साथ लैस होकर घर पहुंचे और मारपीट कर दिए जिससे घायल हो गए। इलाज कराने के बाद थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।