तीन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
देवघर की कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव की सरिता देवी ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि कृष्णा ठाकुर, सुनीता देवी और दयानंद ठाकुर ने पुरानी दुश्मनी के चलते मारपीट और...

देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव निवासी सरिता देवी नामक महिला ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। जिसमें उसी गांव निवासी कृष्णा ठाकुर, सुनीता देवी, दयानंद ठाकुर पर मारपीट, गाली ग्लौज करने का आरोप लगाई है। बताया कि तीनों आरोपियों ने जमीन एवं पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट एवं गाली गलौज करते रहता था। 2 दिनों पहले किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था जिसका विरोध करने पर सभी ने हरवे हथियार के साथ लैस होकर घर पहुंचे और मारपीट कर दिए जिससे घायल हो गए। इलाज कराने के बाद थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।