World Malaria Day Awareness Rally in Deoghar Led by Health Officials मलेरिया दिवस पर निकाली प्रभात फेरी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsWorld Malaria Day Awareness Rally in Deoghar Led by Health Officials

मलेरिया दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

देवघर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रशिक्षु एएनएम द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ़ अभय कुमार यादव की अध्यक्षता में रैली पुराना सदर अस्पताल से शुरू होकर विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
मलेरिया दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

देवघर। सिविल सर्जन डॉ़ युगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ़ अभय कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे प्रशिक्षु एएनएम द्वारा पूराना सदर अस्पताल से प्रभात फेरी सह जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ़ अभय कुमार यादव एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ़ गणेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुराना सदर अस्पताल से निकल कर आर मित्रा प्लस टू विद्यालय की तरफ से थाना रोड की ओर मुड़कर बीग बाजार वाले रास्ते की तरफ से बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन रोड होते हुए दीनबंधु स्कूल मोड़ से राय एंड कंपनी चौक की ओर मुड़कर सीधे टावर चौक की तरफ से होते हुए पुराना सदर अस्पताल वापस आई। इसके बाद सभी प्रशिक्षु एएनएम को मलेरिया के बारे में जिला भीबीडी पदाधिकारी द्वारा संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया गया कि मलेरिया की रोकथाम व इसके अंत हेतु सभी को सक्रिय भूमिका के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना जरूरी है। रैली के दौरान मलेरिया से बचाव संबंधी तख्ती के साथ जन-जागरूकता, रोकथाम व इसको नियंत्रित कर मलेरिया को अंत करने संबंधी कई नारे भी लगाए गए। अंत में सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए मलेरिया को नियंत्रित करने, समुदाय का व्यवहार परिवर्तन करने, जल जमाव को रोकने आदि की अपील के साथ लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ-ग्रहण भी कराया गया। इस उपलक्ष्य पर जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ़ अभय कुमार यादव, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ़ गणेश कुमार यादव, एफएलए रवि सिन्हा, डीईओ कांग्रेस मंडल, एमपीडब्ल्यू राकेश कुमार, शहरी बीटीटी शंकर दयाल, एनयूएचएम सपोर्ट स्टाफ अमरेन्द्र कुमार, एएनएम स्कूल की प्राचार्या सहित सभी प्रशिक्षु एएनएम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।