धनबाद : एचयूआरएल सिंदरी प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से दहशत, आंखो में जलन व सांस लेने में हो रही परेशानी
सिंदरी में अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों में दहशत, आंखो में जलन और सांस
सिंदरी (धनबाद)। सिंदरी में बुधवार सुबह लगभग आठ बजे एचयूआरएल सिंदरी प्लांट से अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों में दहशत फैल गया। उत्तर पश्चिम दिशा में हवा के प्रवाह के अनुरूप अमोनिया गैस का रिसाव भी उत्तर पश्चिम दिशा में लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में हुआ। लोगों के आंखों में जलन होने व सांस लेने में तकलीफ होते ही अमोनिया गैस के रिसाव की आशंका को देखते हुए लोग सचेत हो गए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र पांडेय और अन्य लोगों ने हर्ल प्रबंधन और जिला प्रशासन को अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना दी। हर्ल प्रबंधन ने जांच का आश्वासन दिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीन कुमार सिंह को गैस रिसाव की जानकारी दी। प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने गैस रिसाव की सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दे दी है।
एचयूआरएल सिंदरी के एचआर हेड विक्रांत कुमार ने बताया कि हर्ल में 15 अप्रैल से दो सप्ताह का शटडाउन लिया गया है। जिससे प्लांट पूरी तरह बंद है। हो सकता है कि प्लांट मेंटेनेंस के कारण पाइप में रह गया अमोनिया गैस हवा में फैल गया हो।
एचयूआरएल सिंदरी के बिजनेस यूनिट हेड गौतम मांजी ने बताया कि हर्ल के टेक्निकल सेल ने अमोनिया गैस के रिसाव की जांच की है। उन्होंने बताया कि जब प्लांट चालू रहता है तब फ्लेयर से अतिरिक्त गैस हवा में जल जाता है। परंतु प्लांट शटडाउन के कारण बंद था। इसलिए संभावना है कि पाइप लाइन का गैस हवा के साथ मिलकर रिसाव हुआ हो। गौतम मांजी ने बताया कि अमोनिया गैस के रिसाव की मात्रा कम थी और अब उस पर भी नियंत्रण कर लिया गया है। इसलिए चिंता की कोई जरूरत नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।