यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा गर्मी छुट्टी के बाद होगी
धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेजों में 1 जून से गर्मी छुट्टी शुरू होगी, जो 20 जून तक चलेगी। बीबीएमकेयू टीचर्स एसोसिएशन ने गर्मी छुट्टी में परीक्षा का विरोध किया है। परीक्षा...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में एक जून से गर्मी छुट्टी शुरू हो रही है। गर्मी छुट्टी 20 जून तक निर्धारित है। पूरी संभावना है कि गर्मी छुट्टी में घोषित यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा नहीं हो। परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए। विवि परीक्षा विभाग ने पिछले दिनों 31 मई से यूजी यूमेस्टर तीन सत्र 2022 व 2023 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेने के लिए कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा 12 जून तक निर्धारित है। गर्मी छुट्टी में परीक्षा लेने का विरोध बीबीएमकेयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया है।
बीबीएमकेयूटा के विरोध को देखते हुए विवि प्रबंधन की ओर से यूजी सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि गर्मी छुट्टी के बाद यूजी सेमेस्टर तीन के साथ यूजी सेमेस्टर वन की भी परीक्षा ली जाए। चर्चा है कि मंगलवार को विवि इस संबंध में कोई पत्र जारी हो। - गर्मी छुट्टी के बाद ली जाए परीक्षा : डॉ धर्मेंद्र बीबीएमकेयूटा अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हमने रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल से मिलकर अपनी बात रखी है। यूजी सेमेस्टर तीन व सेमेस्टर पांच की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाई जाए। गर्मी छुट्टी में दोनों परीक्षा नहीं ली जाए। अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन मिला है। -- तीन से होनी है यूजी सेमे. पांच की परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सेमेस्टर पांच सत्र 19-22, 20-23, 21-24 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा तीन जून से प्रस्तावित है। यूजी सेमेस्टर पांच ओल्ड कोर्स की परीक्षा में लगभग 23 सौ छात्र-छात्राएं ही हैं। इस कारण संभावना है कि यूजी सेमेस्टर पांच की परीक्षा चिह्नित सेंटर में ले ली जाए। अब छात्रों का ध्यान विश्वविद्यालय पर टिकी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।