खमारगोड़ा के 3.33 करोड़ की पुल के एप्रोच सड़क पर बने बाउंड्री वाल की जमीन की हुई मापी, निकला रैयती
पुल तो बना लेकिन गांव जाने के लिए वह रास्ता कहां गया, उठने लगा है सवाल? पुल तो बना लेकिन गांव जाने के लिए वह रास्ता कहां गया, उठने लगा है सवाल? पुल तो

कतरास। कतरास के कांको मठ के समीप राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क से जमुआटांड़ पंचायत के खमारगोड़ा गांव आने-जाने के लिए कतरीनदी पुल पर डीएमएफटी फंड से 3 करोड़ 33 लाख के बने नवनिर्मित पुल के एप्रोच सड़क पर की गई बाउंड्री वाल की जमीन की मापी रविवार को सरकारी अमीन के द्वारा की गई। लेकिन उक्त जमीन रैयती निकल गयी। जमीन की मापी बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो के निर्देश पर की गयी है। गांव जाने का रास्ता के बिना डीएमएफटी फंड से पुल बनना बेकार साबित हो गया है। अब सवाल उठने लगा है कि पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा कर खमारगोड़ा गांव जाने के लिए रास्ता दिखाकर इस पुल को बनवाया था तो वह रास्ता कहां गया, यह जांच का विषय है। बता दें कि इस पुल का निर्माण गांव के ग्रामीणों को कतरास शहर आने के लिये बनाया गया है। इस पुल के पुरब छोर में राजगंज-महुदा सड़क मार्ग तक लिंक रोड बना है, लेकिन पुल के पश्चिम छोर पर एप्रोच सड़क में ही बाउंड्री वाल कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों का आना-जाना बंद है। इधर आज देखा गया कि उपरोक्त बाउंड्री वाल टूटा हुआ है। यह बाउंड्री किसने तोड़ी यह कोई बता नहीं रहा है। बाघमारा प्रखंड के कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक विनोद प्रसाद सिन्हा की मौजदूगी में अमीन पायकू टुडू समेत एक अन्य अमीन के द्वारा पुल के एप्रोच सड़क की मापी की गयी है। विनोद प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मापी में यह जमीन रैयती है, जिसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई के लिए सीओ को प्रतिवेदन सौंपा जाएगा। विदित हो कि यह खबर अपने अखबार हिन्दुस्तान में 29 मार्च 2025 को छपी थी। जिसके बाद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने संज्ञान में लेते हुए बाघमारा सीओ से उक्त जमीन की मापी कराकर बाउंड्री वाल तोड़वाने की बात कही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।