Celebration of Sarhul Festival at BIT Sindri Highlights Indigenous Culture and Environmental Awareness सरहुल महोत्सव पर थिरके बीआईटी सिन्दरी के आदिवासी छात्र छात्राएं, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCelebration of Sarhul Festival at BIT Sindri Highlights Indigenous Culture and Environmental Awareness

सरहुल महोत्सव पर थिरके बीआईटी सिन्दरी के आदिवासी छात्र छात्राएं

सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में कल्चरल सोसाइटी के द्वारा सोमवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कल्चरल सोसाइटी के

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 1 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सरहुल महोत्सव पर थिरके बीआईटी सिन्दरी के आदिवासी छात्र छात्राएं

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में कल्चरल सोसाइटी के द्वारा सोमवार को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कल्चरल सोसाइटी के सदस्यों ने प्रोफेसर इंचार्ज डा अजय उरांव के नेतृत्व में डॉ उपेंद्र प्रसाद, डॉ डीके तांती, प्रो राजीव वर्मा, डॉ जितू कुजूर, डॉ निशिकांत किस्कू, डॉ जे एन महतो को पखारते हुए पूजा स्थल पर ले गए। वहां आदिवासी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सरहुल की सखुआ डाली की भी पूजा की गई। एमसी ग्राउंड में सखुआ के पौधे लगाए गए। कल्चरल सोसाइटी के छात्र छात्राओं ने मांदर की थाप पर आदिवासी गीत एवं नृत्य पर खूब थिरके। छात्र छात्राओं ने आदिवासी गीत नृत्य कर सबका मनमोह लिया। इस अवसर पर डॉ अजय उरांव ने कहा कि सरहुल पर्व हमें प्रकृति से जुडने और उसकी रक्षा करने को प्रेरित करता है। आदिवासी संस्कृति प्रकृति प्रेम का प्रतीक है। इसलिए सरहुल पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।