चंबल एक्सप्रेस में एक जनरल हटा कर जोड़ी जाएगी फर्स्ट एसी बोगी
धनबाद। हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस में एक जनरल बोगी हटाकर एक फर्स्ट एसी बोगी जोड़ी जाएगी। यह बदलाव 19 अप्रैल से ग्वालियर और 20 अप्रैल से हावड़ा से लागू होगा। नए संयोजन के अनुसार, जनरल बोगियों की...

धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-ग्वालियर चंबल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में एक जनरल बोगी हटा कर एक फर्स्ट एसी बोगी जोड़ी जाएगी। बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। 19 अप्रैल से ग्वालियर से और 20 अप्रैल से हावड़ा से अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी। एलएचबी कोच से चलने वाली 12176 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस में फिलहाल एक जेनरेटर यान व एक लगेज बोगी के अलावा पांच जनरल, छह स्लीपर, चार थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी और दो सेकेंड एसी, यानी 22 बोगियां हैं। नए संयोजन के अनुसार चंबल एक्सप्रेस में जनरल बोगियों की संख्या पांच से घट कर चार हो जाएगी, जबकि एक फर्स्ट एसी बोगी अलग से जोड़ी जाएगी। कोचों की संख्या अभी भी 22 ही रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।