जीतपुर खदान को चालू करवाने के लिए सांसद से मिला राजश्रसंघ के नेता
राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार यादव और सेल जीतपुर कोलियरी शाखा सचिव रंजीत कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सांसद ढुलू महतो से भेंट की। उन्होंने जीतपुर खदान को बंद करने के...

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार यादव एंव सेल जीतपुर कोलियरी शाखा सचिव रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद सांसद ढुलू महतो से भेंट कर सेल प्रबंधन द्वारा जीतपुर खदान को बंद करने का निर्णय को वापस लेने एवं खदान को शीघ्र चालू कराने सहित चार सूत्री मॉग पत्र सौंपा। शाखा सचिव ने अपने मांग पत्र में कहा है कि वर्षों से उत्पादन एवं उत्पादकता में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर प्रदर्शन कर रहे सेल जीतपुर कोलियरी को आनन - फानन में बंद करने का निर्णय अप्रसांगिक व असंवैधानिक है। कोलियरी को बन्द करना राष्ट्रहित, उद्योग हित, एव श्रमिक हित के विपरीत है। सिंफर एवं डीजीएमएस के कुशल नेतृत्व में खदान का गहन भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षित संचालन करने ,जांच पूरी होने तक खदान को यथास्थिति में रखने की मांग की है। सांसद ढुलू महतो ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में शाखा अध्यक्ष संजय थापा के अलावे दर्जनो लोग मौजुद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।