राजनंदिनी इलाज के लिए सीएमसी वेल्लोर रवाना
धनबाद की 15 वर्षीय राजनंदिनी गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जिसमें उसे हर 10 मिनट में अटैक आता है। आर्थिक तंगी के बावजूद, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने उसकी मदद के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए जुटाए।...

धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद की राजनंदिनी गंभीर बीमारी का इलाज कराने शनिवार को सीएमसी वेल्लोर रवाना हुई। आर्थिक तंगी से जूझ रही राजनंदिनी की मदद के लिए धनबाद सहित पूरे राज्य के लोगों ने आगे आकर सहयोग किया। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया और रवि शेखर की पहल पर उसे एक लाख दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिली। पवन पासवान, ललिता सिंह सहित अन्य लोगों ने स्टेशन पहुंचकर राजनंदिनी को शुभकामनाएं दीं और हौसला बढ़ाया। सभी ने उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
15 साल की राजनंदिनी अज्ञात बीमारी से पीड़ित है। उसे हर दस मिनट पर अटैक आता है और उसके शरीर में खिंचाव होने लगता है। कान, नाक और मुंह से खून भी आने लग जाता है। राजनंदिनी के पिता इंद्रजीत का कहना है कि पिछले साल भर से उनकी बच्ची परेशानी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।