Criminals Steal 1200 Liters of Diesel from BCCL s Kanta Complex in Sijua तेतुलमारी कांटा घर के समीप से अपराधियों ने छह ट्रक से लूटे डीजल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCriminals Steal 1200 Liters of Diesel from BCCL s Kanta Complex in Sijua

तेतुलमारी कांटा घर के समीप से अपराधियों ने छह ट्रक से लूटे डीजल

सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी स्थित बीसीसीएल के कांटा घर परिसर में सोमवार रात अपराधियों ने छह ट्रकों से करीब बारह सौ लीटर डीजल लूट लिया। घटना के बाद असंगठित मजदूरों ने हंगामा किया और सुरक्षा बलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 March 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
तेतुलमारी कांटा घर के समीप से अपराधियों ने छह ट्रक से लूटे डीजल

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी स्थित बीसीसीएल की कांटा घर परिसर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने छह ट्रकों से करीब बारह सौ लीटर डीजल लूट लिया। सभी ट्रक 16 मार्च से कोयला की लोडिंग के लिये कांटा परिसर में पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह तेतुलमारी कोलडंप के असंगठित मजदूरों ने इस घटना को लेकर कांटा परिसर में काफी हंगामा मचाया। डिस्पेच कार्य को बाधित कर दिया गया। डियूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के खिलाफ असंगठित मजदूरों व ट्रक के चालकों ने जमकर नारेबाजी की। डियूटी पर तैनात सीआईएसएफ पर आरोप लगाया गया कि 24 घंटे रहने के बावजूद इस प्रकार की घटना आये दिनों होते रहती है। इस संबंध में तेतुलमारी थाना, बीसीसीएल प्रबंधन व बल के कमांडेंट को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके पूर्व भी सप्ताह दिन पूर्व हाइवा के माध्यम से अवैध रूप से कोयला निकालने का आरोप असंगठित मजदूरों ने लगाया था। जिसमें सीआईएसएफ की संलिप्तता होने का भी आरोप लगाया गया था। ट्रक के चालकों ने बताया कि बीते रात वे लोग अपने अपने ट्रक में बैठे थे। तभी कुछ लोग अचानक पहुंचकर हथियार का भय दिखाकर चुपचाप बैठे रहने का धमकी दी। उसके बाद ट्रक नंबर जेएच 10 बीसी 9704, जेएच 10 सीजेड 2364, यूपी 79 टी 5808, जेएच 02 बीएम 0980, जेएच 02 बीएस 3174 व आरजे 05 जीबी 4713 से करीब 12 सौ लीटर डीजल निकाल लिया गया। पत्र में मजदूरों ने कहा है कि पूर्व में बल के कमांडेंट ने आश्वस्त किया था कि इस प्रकार कि घटना नहीं होगी। मजदूरों ने बताया कि इस घटना के बाद अन्य ट्रक आने से घबरा रहे हैं। ऐसे में मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। आंदोलन में मनोज मल्लाह, अजीत रवानी, सुखेन्द यादव, फेकू निषाद, विनोद कुमार, गुड्डू कुमार, भीम पासवान, रामचंद्र प्रसाद, ललिता देवी, रीता देवी, बसंती देवी, रिंकी कुमारी, इरशाद खान, राम नरेश, मो. फिरोज, इसराइल, दयानंद शर्मा आदि उपस्थित थे। इस मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव ने कहा कि घटना की शिकायत मिली है। शिकायत के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अनुसंधान के उपरांत कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।