बांग्ला विषय की आठ सौ कॉपी भेजी, शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं
धनबाद में जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच शुरू की गई है। पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन कई समस्याएं सामने आई हैं, जैसे कि बांग्ला विषय की कॉपियों की जांच के लिए परीक्षकों की...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच शुरू हो गई है। उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए धनबाद में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दो स्कूल में मैट्रिक व तीन स्कूलों में इंटर की कॉपियों की जांच हो रही है। उच्च विद्यालय धनबाद मूल्यांकन केंद्र में मैट्रिक की कॉपियों की जांच हो रही है। सूत्रों का कहना है कि उक्त मूल्यांकन केंद्र में बांग्ला विषय की 800 से अधिक उत्तरपुस्तिका भेजी गई है, लेकिन एक भी परीक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। इस कारण मूल्यांकन शुरू नहीं हुआ है। मूल्यांकन केंद्र से मिले पत्र के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने जैक से मार्गदर्शन मांगा है। जानकारों का कहना है कि इंटर के कई विषय में उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए बोकारो व गिरिडीह से भी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इन सेंटर पर कॉपी की जांच: मैट्रिक मूल्यांकन केंद्र के लिए बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय व उच्च विद्यालय धनबाद व इंटर मूल्यांकन केंद्र के रूप में धनबाद प्राणजीवन एकेडमी में साइंस, कोलाकुसमा प्लस टू स्कूल में आर्ट्स व उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में कॉमर्स की कॉपियों की जांच हो रही है।
अंधेरा होने पर कॉपी जांच में परेशानी: मौसम खराब होने पर कई मूल्यांकन केंद्रों में शिक्षकों को कॉपी जांच करने में परेशानी हो रही है। जिन जगहों पर सोलर की सुविधा है, वहां तो रौशनी की बेहतर व्यवस्था है, लेकिन अन्य जगहों पर अंधेरा होने पर परीक्षकों को कॉपी जांच करने में कठिनाई हो रही है। शिक्षकों का कहना है कि जेनरेटर की सुविधा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।