अनंदिता की तूफानी पारी से धनबाद ने जमशेदपुर को हराया
धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को 97 रन से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया। धनबाद ने 202 रन बनाए और जमशेदपुर को 105 पर आउट कर दिया। अनंदिता किशोर को...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को 97 रन से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अनंदिता किशोर के शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन बनाए। अनंदिता ने 63 गेंदों पर 65 रन बनाए और बबली कुमारी (38) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाई।
रविवार को खेले गए मैच में धनबाद की दुर्गा कुमारी मुर्मू ने 42 रन बनाए। जमशेदपुर की मुस्कान कुमारी ने 45 पर तीन और सिमरन निशा मंसूरी ने 33 पर दो विकेट लिए। बाद में जमशेदपुर की टीम 40.5 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई। नादिया अली ने 37 और मुस्कान कुमारी ने 26 नाबाद रन बनाए। वहीं धनबाद की वृष्टि कुमारी ने 25 पर चार, शिफा हसन ने 18 पर तीन और नेहा कुमारी ने 20 पर दो विकेट लिए। अनंदिता किशोर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।
------------
धनबाद ने गोड्डा को दस विकट से रौंदा
धनबाद। धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा को दस विकेट से हरा दिया। जामताड़ा में खेले गए मैच में टॉस धनबाद ने जीता और गोड्डा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गोड्डा की टीम धनबाद की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 24.3 ओवर में 52 रन पर आउट हो गई। सुमित कुमार व फरहान अंसारी ने सर्वाधिक आठ-आठ रन जोड़े। वहीं धनबाद के अमन सहिस ने 16 पर चार और आनंद राज ने 13 पर तीन विकेट लिए। बाद में धनबाद ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 53 रन बना मैच दस विकेट से जीत लिया। रुद्र नारायण मिश्रा 22 और रणवीर सिंह 24 रन बनाकर अविजित रहे। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन सहिस को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।