Dhanbad Medical College to Remove Encroachment by Municipal Corporation s Compactor Machine पीजी कैंपस से हटाया जाएगा निगम का कम्पैक्टर और आश्रय गृह, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College to Remove Encroachment by Municipal Corporation s Compactor Machine

पीजी कैंपस से हटाया जाएगा निगम का कम्पैक्टर और आश्रय गृह

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी कैंपस से नगर निगम की कॉम्पैक्टर मशीन और आश्रय गृह हटाए जाएंगे। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान इस पर चर्चा की। यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
पीजी कैंपस से हटाया जाएगा निगम का कम्पैक्टर और आश्रय गृह

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी कैंपस स्थित नगर निगम का कॉम्पैक्टर मशीन और आश्रय गृह वहां से हटाया जाएगा। शनिवार को पीजी कैंपस के निरीक्षण के दौरान इसपर विस्तार से चर्चा हुई। इसके लिए निगम का पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि पीजी बिल्डिंग में विभागों को शुरू करना है। इसको लेकर वहां रैंप, लिफ्ट, पार्किंग आदि की व्यवस्था की जानी है। इसके अलावा पीजी ब्लॉक में जाने वाली दोनों सड़कों को चौड़ा किया जाना है। इसको लेकर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया, सुपर स्पेशियलिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ रविभूषण और अस्पताल के वरीय प्रबंधक डॉ सुमन ने पूरे कैंपस का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कैंपस सुरक्षित करने के लिए निगम के कम्पेक्टर मशीन और आश्रय गृह को वहां से हटाने की चर्चा हुई। इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है।

नगर निगम ने कर रखा है अतिक्रमण

अधिकारियों की मानें तो कॉम्पैक्टर मशीन और आश्रय गृह लगाकर नगर निगम ने धनबाद मेडिकल कॉलेज की जमीन का अतिक्रमण कर रखा है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से कोई सहमति नहीं ली गई थी। इस जमीन को अब अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में पहल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।