FCI Sindri Residents Protest Eviction Notices in Domgarh Area उजाड़ने से पहले बसाने की नीति बनाएं, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFCI Sindri Residents Protest Eviction Notices in Domgarh Area

उजाड़ने से पहले बसाने की नीति बनाएं

दामोदर नदी के किनारे स्थित एफसीआई सिंदरी के डोमगढ़ क्षेत्र में लोगों का आक्रोश चरम पर है। एफसीआई ने लोगों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया है, जिससे 15,000 की जनसंख्या में भय और आक्रोश फैल गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 March 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
उजाड़ने से पहले बसाने की नीति बनाएं

दामोदर नदी के किनारे बसा एफसीआई सिंदरी का डोमगढ़ क्षेत्र में इन दिनों आक्रोश चरम पर है। वजह एफसीआई की ओर से लोगों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस है। डोमगढ़ में विभिन्न कालोनियों एवं प्राइवेट मकानों में रह रहे लोगों के समक्ष आवास छिनने का डर सता रहा है। आवासों को एफसीआई अपनी परिसंपत्ति बता खाली करने को कह रहा है। पिछले पांच से छह दशकों से डोमगढ़ में रहने वाले लोगों में अब भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर डोमगढ़ छोड़कर नही जाएंगे। वही एफसीआई प्रबंधन आवासों को खाली कराने को लेकर लगातार नोटिस भेज रहा है। आक्रोशित लोग नोटिस लेने से इंकार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एफसीआई ऐसी नीति बनाए जिससे लोगों को घर छोड़ना नहीं पड़े। लोग आरपार के मूड में। कहते हैं कि जान दे देंगे लेकिन डोमगढ़ नहीं छोड़ेंगे। इसी मुद्दे पर बोले धनबाद के तहत लोगों से बातचीत पर रिपोर्ट।

डोमगढ़ क्षेत्र के डीएल, डीएल टू, डीके फोर, सीटी, डीवी तथा तथा खटाल मिलाकर लगभग 15000 की आबादी है। इतनी बड़ी आबादी के समक्ष आवास खाली पर रहने का दूसरा कोई विकल्प नही है। एक तरफ लोगों में भय के साथ काफी आक्रोश है। वहां के लोग डोमगढ बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में अपने आवासों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वहीं एफसीआई पी पी कोर्ट ने आवास ओर भूमि को खाली करने के लिए तीन नोटिस जारी करने के बाद बेदखली पारित कर दिया है। तब से लोगों को बेघर होने के साथ रोजी रोजगार छिनने का डर सताने लगा है।

एफसीआई प्रबंधन डोमगढ़ क्षेत्र को खाली कराने को लेकर काफी गंभीर है। पी पी कोर्ट के माध्यम से डोमगढ़ क्षेत्र के आवासों और भूमि को अवैध कब्जा बता खाली कराने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में एफसीआई के वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि इस्पात मंत्रालय ने केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय से एमओयू कर डोमगढ़ क्षेत्र स्थित 304 एकड़ जमीन ले लिया है। केन्द्रीय कार्यालय से आदेश है कि डोमगढ क्षेत्र को खाली कराकर सौंपना है। जबकि डोमगढ के लोग एफसीआई की जमीन खाली कराने की मुहिम का विरोध कर रहे हैं। सांसद ढुलू महतो भी यहां के लोगों को बसाए रखने के लिए साथ खड़े हैं। डोमगढ़ के विभिन्न श्रेणियों का आवास, खटाल तथा कुष्ठ ग्राम सुंदर नगर तथा आठ मंदिर भी है।

अब तक 764 को बेदखली का नोटिस

एफसीआई पीपी कोर्ट ने डोमगढ़ में रह रहे लगभग 764 लोगों को बेदखली का आदेश पारित कर दिया है। इससे संबंधित नोटिस भी जारी किया किया गया है। इससे लोग आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि बलप्रयोग कर हटाया गया तो पुरजोर विरोध करेंगे।

सुझाव

1. पहले पुनर्वास की व्यवस्था एफसीआई करे तब विस्थापन की सोचे

2. डोमगढ़ में एफसीआई के जर्जर आवासों की मरम्मत की,चार दशक से रह रहे

3. मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एफसीआई को लोगों के बारे में सोचना चाहिए

4. चार चार पीढ़ियां गुज गई अब खाली कराना अन्याय है

5. आवास और रोजगार की व्यवस्था करे तब खाली कराए

शिकायतें

1. जमीन बेच पैसा कमाने के लिए एफसीआई लोगों को खाली कराने पर आमादा है।

2. डोमग़ढ़ में 15 हजार लोग रह रहे,अचानक इतने लोग कहां जाएंगे

3. लोगों की परवाह किए बिना डोमगढ़ क्षेत्र स्थित 304 एकड़ जमीन इस्पात मंत्रालय को दे दिया

4. टासरा प्रोजेक्ट के लिए डोमगढ़ को उजाड़ने की तैयारी

5. पीपी कोर्ट ने डोमगढ़ में रह रहे लगभग 764 लोगों को बेदखली का नोटिस दिया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।