Gas Leak Crisis in Jogiata 11 Residents at Risk as Sinkholes Expand जोगता 11 नंबर बस्ती में पुनः बना गोफ व दरार, लोगों में दहशत, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGas Leak Crisis in Jogiata 11 Residents at Risk as Sinkholes Expand

जोगता 11 नंबर बस्ती में पुनः बना गोफ व दरार, लोगों में दहशत

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
जोगता 11 नंबर बस्ती में पुनः बना गोफ व दरार, लोगों में दहशत

सिजुआ। जोगता 11 नंबर बस्ती में शनिवार की रात तेज आवाज के साथ गोफ व दरार बन गया। जिससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा। बस्ती के 900 की संख्या में लोग इन गोफ व दरार के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं। किसी भी वक्त अनहोनी घटना घटने की संकेत भी मिल रहा है। इसके बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन पुनर्वास की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। बताया जाता है कि सिजुआ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों को डीजीएमएस व बीसीसीएल के सर्वे टीम ने डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया था। जिनमें मुख्य रूप से मोदीडीह दो नंबर, पुराना श्याम बाजार, बाइस/बारह, तेतुलमुड़ी, छह/दस कॉलोनी, जोगता 11 व 15 नंबर आदि मुख्य रूप से डेंजर जोन में है।

बीसीसीएल के सर्वे टीम ने पुनर्वास की दिशा में पहल करती है, लेकिन जमीन का मामला अधर में लटका रखी है। स्थानीय ग्रामीण पुनर्वास को लेकर आसपास में ही जमीन की व्यवस्था चाहते हैं। थोड़ी सी भी वर्षा होने पर लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है। बस्ती की स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि लोगों का जीवन यापन करना दुश्वार हो गया है। सुरक्षा को देखते हुए स्कूल को पुराना श्याम बाजार में स्थित शंकर दयाल मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया। पूर्व में भी चार घर व हनुमान मंदिर भी जमींदोज हुआ है। 14 अगस्त 2023 व 8 अक्टूबर 2023 को भी गोफ बना था। जिसमें श्याम बहादुर व उनके दो पुत्र गोफ की चपेट में आ गया था। पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत कर तीनों की जान बचाया था। जिसमें करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति भी नष्ट हुआ था। वहीं आठ अक्टूबर को तीन घर जमींदोज हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।