महाकाल महारुद्र महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
तेतुलमारी में पंचम विहार में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री महाकाल महारुद्र महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। 121 महिलाओं ने जल भरण के लिए कलश लेकर यात्रा की। पूजा का आयोजन स्वामी नित्यानंद जी महाराज...

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी स्थित पंचम विहार में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री महाकाल महारुद्र महायज्ञ (महाकालेश्वर रुद्र महायज्ञ) को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। स्थानीय 121 महिलाओं व युवतियों ने अपने सिर पर मिट्टी का कलश लेकर कतारबद्ध होकर धार्मिक जयकारे लगाते हुए चल रही थी। यह यात्रा तेतुलमारी रेलवे स्टेशन रोड, सुभाष चौक होते हुए चंन्दौर सूर्य तालाब पहुंची। जहां पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरण कराया। जहां यजमान के रूप डॉ दिलीप महतो अनिल कुमार, नारायण महतो सहित उनकी धर्मपत्नी को वाराणसी से पहुंचे स्वामी नित्यानंद जी महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना कराया गया। कलश का यज्ञ स्थल पर आने के बाद पंडितों ने मण्डपध्वज, वेद पूजन, शिव पूजन व ब्राह्मण वरण कराया गया। गुरुवार से रविवार तक रुद्राभिषेक व महाकाल रुद्र हवन किया जाएगा। इस यज्ञ को लेकर आसपास के ग्रामीणों में काफी श्रद्धा देखी जा रही है। कलश यात्रा में डॉ दिलीप महतो, दीपक महतो, रामप्रसाद महतो, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, आरके चौधरी, बंशीधर महतो, अनिल निषाद, निरंजन महतो, नारायण महतो, गुरुपद कुम्हार, जड्डू महतो, श्याम कुमार, राकेश महतो, महाबीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।