मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निरसा में निकली कलश यात्रा
निरसा में कालीमाता कॉलोनी के मैदान में श्रीश्री 108 रूद्र महायज्ञ और संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 1251 महिलाएं शामिल हुईं और चार किलोमीटर पैदल चलकर...

निरसा, प्रतिनिधि। मुगमा के पास कालीमाता कॉलोनी के मैदान में आयोजित श्रीश्री 108 रूद्र महायज्ञ सह संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1251 महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। कलश यात्रा में मध्यप्रदेश से आई कथावाचिका अनन्याजी शर्मा शामिल हुईं। महिलाएं कलश लेकर चार किलोमीटर पैदल चलकर गोपीनाथपुर पंचायत के खुदिया नदी घाट पहुंची। जहां आचार्य ओम प्रकाश पांडेय ने विधि-विधान से पूजा करा कलश में जल भरवाया। वहां से पैदल चलकर यज्ञ स्थल पहुंचे। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
यज्ञ स्थल पहुंचे कलश यात्रा में शामिल महिलाएं यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर कलश रखा। श्रद्धालुओं के बीच खीर-पुड़ी का वितरण किया गया। मौके पर विमल रवानी, ओमप्रकाश सिंह, सुदेश सिंह, अमन सिंह, रमेश सिंह, बेचन सिंह, पमपम सिंह, संजय सिंह, बबलू सिंह, अनिकेत सिंह, तपन राजभर, रमेश सिंह, रूपेश सिंह, राजन सिंह, आशीष राजवंशी, अजय राजवंशी, विपिन्न एक्का, अविनाश महतो, जितेन्द्र सिंह, कुंदन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।