कुमारेश्वर महादेव मंदिर पुटकी से निकली भव्य कलश यात्रा
श्रीश्री 108 श्रीशिव व हनुमंत प्रतिमा का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू अधिवास, संध्या

पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी में निकली भव्य कलश यात्रा के साथ कुमारेश्वर महादेव मंदिर पुटकी में श्रीश्री 108 श्रीशिव व हनुमंत प्रतिमा का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हुआ। शुक्रवार को पुटकी बाजार मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में पीतांबरी वस्त्र से सुसज्जित 151 महिलाएं व युवतियां माथे पर कलश लेकर चल रहीं थीं। आगे-आगे युवक हाथों में निसान लिए जय भोलेनाथ, जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा पुटकी दो नंबर, बाजार मोड़ होते हुए पीबी प्रोजेक्ट कॉलोनी के निकट ओझा तालाब पहुंची। अनुष्ठान के पहले दिन आचार्य कपिलदेव पांडेय व अन्य पुजारियों ने वेदी निर्माण, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन का कार्यक्रम कराया। मंदिर का शिवलिंग तीन माह पूर्व खंडित होने के कारण नया शिव लिंग उसी स्थान पर प्रतिष्ठापित किया जा रहा है। बगल में हनुमंत जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन अधिवास, संध्या आरती, 16 फरवरी को शिवलिंग व हनुमान प्रतिमा का नगर भ्रमण व 18 फरवरी को पूर्णाहुति होगी। कलश यात्रा में यजमान मंटू वर्मा, संयुक्ता देवी, राहुल गुप्ता, पम्मी गुप्ता, आशीष सिंह, पूजा देवी, मुकेश साव, निर्मला देवी, अर्जुन सिंह चौधरी, मंजू देवी के अलावा हीरालाल शर्मा, डॉ. भक्ति सिंह, हुकुमचंद अग्रवाल, दीपक सिंह चौधरी, निरंजन शर्मा, सदानंद वर्णवाल, भोला शर्मा, ओम वर्णवाल, महेंद्र वर्णवाल, गौतम सिंह, आनंद वर्मा, सौरभ शर्मा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।