भगवत कथा जीवन को अमरता प्रदान करती है : उदय तिवारी
धनबाद में श्री राधाकृष्ण मंदिर में मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। कथा का आरम्भ सुंदरकांड के पाठ से हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग...

धनबाद, वरीय संवाददाता बैंक मोड़ शांति भवन परिसर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में मारवाड़ी महिला समिति की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन का आयोजन हनुमान जन्मोत्सव पर और भी भक्तिपूर्ण बना। हनुमान जन्मोत्सव के पावन संयोग पर कथा की शुरुआत सुंदरकांड के सामूहिक पाठ से हुई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्रीरामभक्त हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। जय श्रीराम और जय बजरंगबली के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कथावाचक पंडित उदय तिवारी ने श्रीकृष्ण की मथुरा यात्रा, कंस वध, गोपी गीत, महारास और रुक्मिणी विवाह जैसे प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। महारास लीला में भगवान ने समस्त गोपियों को साथ नृत्य करके यह संदेश दिया कि प्रभु हर भक्त के हृदय में विराजमान हैं। कथा के अंतिम भाग में रुक्मणी विवाह का अत्यंत उल्लासमय वर्णन हुआ। पंडित उदय तिवारी ने कहा कि भगवत कथा जीवन को अमरता प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।