हर्ल सिंदरी ने इस वित्तीय वर्ष किया 12.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी संयंत्र ने 12.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य हासिल किया। परियोजना प्रमुख गौतम मांजी ने बताया कि संयंत्र 105 प्रतिशत लोड पर चल...

सिंदरी, प्रतिनिधि हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी उर्वरक संयंत्र ने यूरिया उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य 12.50 लाख मीट्रिक टन प्राप्त कर लिया है। हर्ल के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में सोमवार को कंपनी के नए परियोजना प्रमुख गौतम मांजी ने यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि प्लांट फिलहाल 105 प्रतिशत लोड पर चल रहा है। प्लांट में 21 दिनों का अन प्लान ब्रेकडाउन हो गया था। उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्लांट की लोड क्षमता बढ़ाई गई, जिसका परिणाम सुखद रहा और हम चालू वित्तीय वर्ष में यूरिया का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहे।
मांजी ने बताया कि भारत सरकार ने हमारे प्लांट के लिए एनर्जी खपत का मानक 5 गीगा कैलोरी प्रति मीट्रिक टन निर्धारित कर दिया है और हम निर्धारित ऊर्जा खपत के मानकों का अनुपालन करते हुए यूरिया उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को हासिल कर सके हैं। मौके पर परियोजना प्रमुख गौतम मांजी, एचआर आशुतोष चंदन, मेंटेनेंस एवीपी नितिन अग्रवाल और टेक्निकल सर्विसेज चीफ मैनेजर शिव रामा कृष्णन मौजूद थे।
शहर के विकास में योगदान
मांजी ने बताया कि हर्ल प्रबंधन सीएसआर फंड से शहर में 10.29 करोड़ की लागत से 1400 एलईडी लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट लगाएगा। इसके लिए धनबाद नगर निगम को अधिकृत किया जाएगा। जिला प्रशासन की अनुशंसा पर धनबाद के वृद्धाश्रम को 1.81 करोड़ रुपए की सामग्री दी गई है। शहर में जलापूर्ति सुनिश्चत करने के लिए पुरानी मुख्य पाइप को बदलने की भी योजना भी बनायी गई है।
केबल चोरी के मामले में अधिकारी मुकेश प्रजापति का तबादला
पिछले दिनों केबल चोरी को लेकर पुलिस ने प्लांट में एक रैकेट के सक्रिय होने की बात कहते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आठ-दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में परियोजना प्रमुख ने बताया कि हर्ल प्रबंधन जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रहा है। मामले की जांच के लिए इंटर्नल विजिलेंस की टीम सोमवार को सिंदरी आ रही है। हर्ल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए विभागीय टीम का गठन कर दिया है। जांच में छेड़छाड़ न हो, इसलिए पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए हर्ल अधिकारी मुकेश प्रजापति का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही पीडीआईएल के अधिकारी राजू गुप्ता तथा ड्रिपलेक्स कंपनी के सभी कर्मियों को कारखाना परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।