IIT Dhanbad Offers Full Tuition Waiver for JEE Advanced 2025 Top Rankers जेईई एडवांस के टॉप 1000 रैंकर को मुफ्त पढ़ाएगा आईआईटी धनबाद , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT Dhanbad Offers Full Tuition Waiver for JEE Advanced 2025 Top Rankers

जेईई एडवांस के टॉप 1000 रैंकर को मुफ्त पढ़ाएगा आईआईटी धनबाद

आईआईटी धनबाद ने जेईई एडवांस 2025 के टॉपर छात्रों को शिक्षण शुल्क में छूट देने की घोषणा की है। एक हजार रैंक तक के सभी छात्रों को पूरी फीस माफ की जाएगी। यह निर्णय छात्रों को आकर्षित करने के लिए लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
जेईई एडवांस के टॉप 1000 रैंकर को मुफ्त पढ़ाएगा आईआईटी धनबाद

अमित वत्स, धनबाद जेईई एडवांस 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में पढ़ाई करने पर शिक्षण शुल्क नहीं देना होगा। जेईई एडवांस के एक हजार सीआरएल (कॉमन रैंक लिस्ट) तक रैंक पानेवाले सभी छात्र-छात्राओं के पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ (फुल ट्यूशन फीस वेवर) करने की घोषणा आईआईटी धनबाद ने की है। टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में नामांकन व आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

वर्ष 2024 में 600 सीआरएल तक रैंक पानेवाले शीर्ष पांच छात्रों को पूरी फीस माफ करने की घोषणा की गई थी, लेकिन एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया। इस बार इसे बढ़ाकर एक हजार रैंक तक के सभी छात्रों को यह लाभ देने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि वर्ष 2022 में संस्थान का ओपनिंग रैंक/ बेस्ट रैंकर स्टूडेंट 1389, वर्ष 2023 में 1853 व वर्ष 2024 में यह 2167 पहुंच गया है। इस कारण आईआईटी प्रबंधन का फोकस है कि जेईई एडवांस के टॉप 1000 रैंक तक के छात्र-छात्राएं यहां नामांकन लें। आईआईटी को अब टॉपर छात्रों का इंतजार है।

1210 सीटों पर होगा नामांकन

जेईई एडवांस के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। जेईई एडवांस के माध्यम से ही आईआईटी धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी व अन्य संस्थानों में नामांकन होगा। आईआईटी धनबाद ने वर्ष 2025 के लिए कोर्स व सीट मैट्रिक्स (सीटों की संख्या) जारी कर दी है। नए सत्र में 18 कोर्स में 1210 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। वर्ष 2024 की तुलना में 85 सीटें (2024 में 1125 सीटें) बढ़ाई गई हैं। लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत 20 फीसदी सीटें आरक्षित है।

तीन नए कोर्स की शुरुआत

महत्वपूर्ण यह है कि तीन नए कोर्स की शुरुआत हो रही है। इस कारण सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें फिजिकल साइंस फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, केमिकल साइंस फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएस एमएस व बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग एंड एमबीए इन लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट शामिल है।

--

सबसे अधिक सीएसई में 139 सीटें

केमिकल इंजीनियरिंग 55, सिविल इंजीनियरिंग 69, कंप्यूटर साइंस 139, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 123, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन 124, इंजीनियरिंग फिजिक्स 31, इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग 48, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 90, माइिनंग मशीनरी इंजीनियरिंग 56, मिनरल एंड मैटलर्जिकल 45, मैथमेटिक्स एंड कम्युटिंग 55, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 90, बीटेक माइनिंग एंड एमबीए 60, अप्लाइड जियोलॉजी 21, अल्पाइड जियोफिजिक्स 21, केमिकल साइंस बीएस एमएस 26, फिजिकल साइंस बीएस एमएस 26 सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।