आईआईटी धनबाद का नाम रौशन करने वाले छात्रों को मिला सम्मान
धनबाद में, आईआईटी धनबाद के छात्रों को इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट और कल्चरल मीट में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने समारोह में 55 सदस्यों को...

धनबाद। इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट, इंटर आईआईटी कल्चरल मीट समेत अन्य प्रतियोगिता में आईआईटी धनबाद का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया गया। निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो.धीरज कुमार, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके गुप्ता समेत अन्य ने सम्मान दिया। डीन छात्र कल्याण कार्यालय आयोजित यह समारोह आईटूएच बिल्डिंग के टेक्समिन में आयोजित किया गया। निदेशक व उपनिदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। सम्मानित होने वाले 55 सदस्यों में इंटर-आईआईटी कल्चरल मीट के पांच प्रतिभागी, ऑल इंडिया बुशिकन कप के पांच विजेता, झारखंड स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले 14 एथलीटों समेत अन्य शामिल हैं। तीन कराटे और 11 वेटलिफ्टिंग के प्रतिभागी व 16 स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं। एक्वेटिक्स और शॉट पुट में व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र भी सम्मानित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।