झारोटेफ ने सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने की उठाई आवाज
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने धनबाद में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर 62 साल की सेवानिवृत्ति उम्र समेत 11 मांगें उठाई। जिलाध्यक्ष जय होरो ने सभी कर्मचारियों को एकजुट रहने और...

धनबाद। झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इप्लाइज फेडरेशन) धनबाद ने बुधवार को हर हाल 62 साल समेत 11 मांगों को उठाया। धनबाद सीओ आनंद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष जय होरो ने एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता, सेवानिवृत्ति उम्र 62 साल करने समेत अन्य मांगों को पूरी करने को कहा। उन्होंने अंचल अधिकारी से उक्त ज्ञापन को बिना विलंब किए मुख्यमंत्री को भेजने का आग्रह किया। सभी कर्मचारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संध्या रानी ने अगले महीने तीसरे चरण के कार्यक्रम में सभी प्रखंड के कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की। वहीं दूसरी ओर बुधवार को ही झारोटेफ ने झरिया प्रखंड में अंचल अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। झारिया प्रखंड सचिव दीपक कुमार ने बताया कि आंदोलन का दूसरा चरण राज्य के सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है। मौके पर संतोष मुखर्जी, जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव जगजीत कौर, राहुल चौबे, प्रमोद सिंह चौधरी, लक्ष्मी नारायण,उमेश नारायण प्रसाद,सरफराज इक़बाल,कुंदन सिंह,किशन कुमार मंडल, सोनी कुमारी,विनोद कुमार,ब्रज भूषण,ब्रज किशोर पाठक,समीर कुमार मंडल समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।