प्रेमी-प्रेमिका का विवाह समाज ने कराया
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

सिजुआ। ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के बौआकला बस्ती निवासी गणेश रवानी के पुत्र अरविंद रवानी व प्रधानखंता ब्रह्मणडीहा निवासी मदन महतो की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के प्रेम-प्रसंग का मामला बुधवार को समाज के समक्ष आया है। दोनों पक्षों के साथ मुखिया और पंसस ओपी पुलिस के समक्ष इस बात को रखा। पुलिस ने इस मामले को समाज को निदान के लिए निर्देश दिया। यह प्रेम प्रसंग करीब तीन वर्ष से चल रहा था। बाद में पंचायत के मुखिया भीमलाल रजक व पंसस शंकर रजक सहित प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप से दोनों प्रेमी प्रेमिका का बौआकला शिव मंदिर में पंडित रिंकू पाण्डेय ने शादी करवाया। मौके पर मुखिया भीम लाल रजक, पससं शंकर रजक, देवनारायण महतो, गणेश रवानी, गोपाल महतो, बिरजू बाउरी, विशेश्वर रवानी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।