Missing BIT Sindri Mechanical Engineering Student Amarjeet Prajapati Sparks Panic बीआईटी सिंदरी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच का छात्र दो दिनों से छात्रावास से लापता, हड़कंप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMissing BIT Sindri Mechanical Engineering Student Amarjeet Prajapati Sparks Panic

बीआईटी सिंदरी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच का छात्र दो दिनों से छात्रावास से लापता, हड़कंप

बीआईटी सिंदरी के मेकेनिकल अभियंत्रण के छात्र अमरजीत प्रजापति पिछले दो दिनों से लापता हैं। उनके पिता लखन प्रजापति ने उन्हें खोजने के लिए संस्थान का दौरा किया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 5 March 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
बीआईटी सिंदरी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच का छात्र दो दिनों से छात्रावास से लापता, हड़कंप

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच का द्वितीय वर्ष का छात्र अमरजीत प्रजापति पिछले दो दिनों से अपने छात्रावास से लापता है। इससे संस्थान में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रावास अधीक्षक प्रो. आरके वर्मा ने बताया कि रविवार को लखन प्रजापति बोकारो से अपने पुत्र अमरजीत को खोजते हुए संस्थान में आए थे। तब अमरजीत के लापता होने की जानकारी मिली। लापता अमरजीत का पता लगाने के लिए पुलिस और बीआईटी प्रशासन ने संयुक्त रूप से हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है। प्रो. वर्मा ने बताया कि अमरजीत हॉस्टल नंबर 8 के रूम नंबर 21 में रहता था। इस हॉस्टल के प्रत्येक रूम में चार लड़के रहते हैं। रूम नंबर 21 में एक मुस्लिम समुदाय का लड़का भी रहता है, जो रविवार को रोजा के निमित्त सुबह लगभग 4 बजे उठ गया था। उसने अमरजीत से पूछा कि कहां जा रहे हो। तब अमरजीत ने बताया था कि बोकारो घर जा रहा हूं और यह कहकर अमरजीत निकल गया। प्रो. वर्मा ने बताया कि अमरजीत ने सोमवार को सेमेस्टर तीन का अंतिम प्रोफेशनल स्किल का पेपर भी नहीं दिया है। प्रो वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी का चिप्स फुल होने की वजह से फुटेज नहीं खुला। परंतु पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के लिए अमरजीत का मोबाइल नंबर टेक सेल को दिया था। प्रो. वर्मा ने बताया कि टेक सेल से जानकारी मिली कि अमरजीत का लोकेशन रविवार को लगभग दो बजे ओरमाझी रांची में था। अब पुलिस के लिए अमरजीत के लापता होने की गुत्थी और उलझ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।