Nirsa Block Level Meeting CPI ML Forms New Committee and Honors Martyrs माले का निरसा प्रखंड कमेटी सचिव बनें टुटून, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNirsa Block Level Meeting CPI ML Forms New Committee and Honors Martyrs

माले का निरसा प्रखंड कमेटी सचिव बनें टुटून

निरसा में भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन और शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई। 103 सदस्यीय निरसा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया जिसमें टुटुन मुखर्जी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
माले का निरसा प्रखंड कमेटी सचिव बनें टुटून

निरसा, प्रतिनिधि। भाकपा माले के निरसा प्रखंड स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुआ। शुरुआत पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया गया। शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों के नाम दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अंत में 103 सदस्यीय निरसा प्रखंड कमेटी बनाई गई। सर्वसम्मति से टुटुन मुखर्जी को प्रखंड सचिव चुना गया। जिला सम्मेलन व 22-24 अप्रैल को बोकारो में होने जा रहा है जिसे लेकर चर्चा की गई। चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में मुमताज अंसारी, सोरेन किस्कू, विश्वनाथ रविदास व हरेन्द्र सिंह थे। मौके पर आगम राम, उपेन्द्र सिंह, बादल बाउरी, नागेन्द्र कुमार, बिन्दा पासवान, मनोरंजन मलिक, श्रीकांत सिंह, सुभाष चटर्जी, जगदीश शर्मा, बीके सिंह, नकुलदेव सिंह, विजय पासवान आदि उपस्थित थे। पर्यवेक्षक के रूप में सह जिला सचिव कार्तिक प्रसाद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।