Police Intensifies Action to Arrest Fugitive Accused in Kharkhari Shooting Incident खरखरी कांड से जुड़े 12 नामजद आरोपियों के आवास पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Intensifies Action to Arrest Fugitive Accused in Kharkhari Shooting Incident

खरखरी कांड से जुड़े 12 नामजद आरोपियों के आवास पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बाघमारा पुलिस ने खरखरी गोलीकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। मधुबन पुलिस ने 12 आरोपियों के घरों के बाहर इश्तेहार चिपकाए हैं, जिसमें उन्हें पुलिस के सामने हाजिर होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 10 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
खरखरी कांड से जुड़े 12 नामजद आरोपियों के आवास पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के खरखरी गोलीकांड व हिंसक झड़प के बाद सांसद के आवासीय कार्यालय में आगजनी की घटना में फरार चल रहे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कारवाई तेज कर दी है। बुधवार को मधुबन पुलिस ने इस कांड से जुड़े 12 आरोपियों के विरूद्ध कोर्ट के आदेश के आलोक में इनके आवास के बाहर इश्तेहार चिपकाया है। इस मामले में मधुबन एवं धर्माबांध पुलिस ने संयुक्त रूप से ऊपर देवघरा, बबनडीहा, खरखरी, नवागढ़, आशाकोठी खटाल में आरोपियों के आवास के बाहर इश्तेहार चिपकाते हुए पुलिस के समक्ष हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि पुलिस ने उक्त हिंसक घटना में कुल 123 नामजद समेत करीब 200 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस के अनुसार इस मामले में कांड संख्या 1/25 के नामजद आरोपी हरिबोल रजवार, मिथुन रजवार केदार ग्याली, चंडी ग्याली, राजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, विजेंद्र यादव एवं छोटू सिंह के आवास पर इस्तेहार चिपकाया गया है। वहीं कांड संख्या 9/25 के नामजद आरोपी रमण विश्वकर्मा, बिनोद यादव, प्रदीप यादव एवं रॉकी यादव के घरों में पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया है। इस संबंध में मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल नामजद आरोपियों के आवासों पर इश्तेहार चिपकाते हुए हाजिर होने का तामीला किया गया है। यदि समय रहते आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट के आदेश के बाद इनके घरों की कुर्की की जाएगी। इधर आरोपियों के घरों में पुलिस की ताजा कारवाई के बाद पुनः एक बार फरार चल रहे आरोपियों में हड़कंप देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।