Police Raid in Baghmara Seizes 20 Tons of Illegal Coal Amidst Smuggling Operations पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 20 टन अवैध कोयला किया जब्त, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Raid in Baghmara Seizes 20 Tons of Illegal Coal Amidst Smuggling Operations

पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 20 टन अवैध कोयला किया जब्त

बाघमारा पुलिस ने अवैध कोयला खनन की सूचना पर छापामारी की। पुलिस ने 20 टन अवैध कोयला जब्त किया और इसे बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया। थाना प्रभारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 11 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 20 टन अवैध कोयला किया जब्त

बाघमारा, प्रतिनिधि। कोयले के अवैध खनन व भंडारण करने की सूचना पर गुरूवार दोपहर बाघमारा पुलिस, ब्लॉक दो प्रबंधन एवं सीआईएसएफ बल ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 20 टन अवैध कोयला जब्त किया। पुलिस ने जब्त कोयले को बीसीसीएल प्रबंधन को सुपूर्द कर दिया। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी के शिकायत पर इस धंधे से जुड़े लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जमुनिया नदी के पुराने दामोदा पुल के किनारे कोयले के अवैध धंधेबाजों द्वारा अवैध रूप से कोयला खनन कर रखा गया है। जिसे छोटे बड़े वाहनों से बाहर भेजने की तैयारी है। इसी आलोक में थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, ब्लॉक दो के सुरक्षा नोडल अधिकारी राजीव रंजन, सीआईएसएफ बल के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। नदी किनारे जब्त कोयले को ब्लॉक दो प्रबंधन को सुपूर्द कर दिया गया। बाघमारा थाना प्रभारी के शिकायत पर अवैध कोयले के धंधे से जुड़े लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस की कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।